निर्माण में देरी, श्रमिक भेजे अलावलपुर, खेकड़ा में रुका रेलवे के अंडरपास का निर्माण
••बडागांव मार्ग पर रेलवे बना रहा है अंडरपास
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडरपास का काम शुरू करने में लगाने से खेकड़ा के अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को फाटक बंद हो जाने के दौरान प्रचंड गर्मी में खुले आसमान के नीचे काफी काफी देर तक खड़े रहना पड़ रहा है, जिसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड रहा है।
रेलवे प्रशासन ने वर्ष 2024 की शुरुआत में खेकड़ा के बड़ागांव रेलवे फाटक को अंडरपास में परिवर्तित कराने का कार्य शुरू किया था। टु लाइन के अंडरपास का कार्य तब तेजी के साथ शुरू हुआ था। ठेकेदार ने दो महीने के भीतर ही कंक्रीट, लोहे के सरिया और सीमेंट के आधा दर्जन हाल तैयार करा दिए थे। तीन महीने से अधिक समय तक उन्हें सुखाया गया था। फिर अप्रैल माह में उन्हें आधुनिक तकनीक के जरिए रेलवे ट्रैक के नीचे लगाया भी गया था।
अंडरपास को दोनों और मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का कार्य शुरू कराने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन सड़क बनने का कार्य शुरू होता, इससे पूर्व ही यहां की सभी मशीनों और श्रमिकों को अलावलपुर के अंडर पास के निर्माण कार्य में लगा दिया गया, जिससे इस अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटक गया। पिछले कुछ दिनों से आसमान से सूर्य आग बरसा रहा है। दोपहर के समय मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की वजह से बड़ागांव फाटक 15 से 20 मिनट तक बंद रखा जा रहा है, जिससे कस्बे और क्षेत्र के लोगों को इस दौरान खुले आसमान के नीचे प्रचंड गर्मी में वहां खड़े रहना पड़ रहा है,जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड रहा है।
रेल पथ निरीक्षक हेम सिंह मीणा का कहना है कि अलावलपुर के अंडरपास के शुरू होने पर ही इस अंडरपास को शुरू करने का कार्य शुरू कराया जाएगा।