पंतनगर और काशीपुर में 25 किसानों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए रवाना
खेती में आधुनिक प्रणाली का लेंगे प्रशिक्षण और करेंगे अध्धयन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक , नाबार्ड के तत्वाधान में पिलाना किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसानों का एक 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय भ्रमण के लिए पंतनगर व काशीपुर के लिए रवाना हुआ। नाबार्ड की वित्तीय सहायता एवं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किसानों का यह प्रतिनिधि मंडल गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर और कृषि विज्ञान केंद्र, काशीपुर जाकर क्षमता निर्माण हेतु प्रशिक्षण लेगा।
आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी कृष्णा गोपाल ने बताया कि, प्रगतिशील किसानों का दल एकीकृत कृषि, गन्ना, गेहूं, धान एवम औषधीय खेती आदि में आधुनिक प्रणाली अपनाने के लिए अध्ययन करेगा | बताया कि ,आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी मोहन सक्सेना भी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने में प्रयासरत हैं ,जिनके माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिल रही है।
प्रतिनिधिमंडल में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन से कृष्ण गोपाल, धर्मेन्द्र कुमार एवं किसानों में योगेश, मनी, विजेंद्र, सुरेंद्र, अजय, निखिल आदि उपस्थित रहे।