बैंक मैनेजर के प्रयास से बची बंदर की जान

वाहन की टक्कर लगने से हुआ था बेहोश प्राथमिक उपचार के बाद होश में आया बंदर

बैंक मैनेजर के प्रयास से बची बंदर की जान

बैंक मैनेजर के प्रयास से बची बंदर की जान

- वाहन की टक्कर लगने से हुआ था बेहोश प्राथमिक उपचार के बाद होश में आया बंदर

थानाभवन-सड़क पार कर रहे बंदर को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बंदर सड़क किनारे बेहोश स्थिति में पड़ा रहा बंदर को बेहोश स्थिति में देख बैंक से बाहर आये मैनेजर में बंदर को पानी पिलाया एवं उसका प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद बंदर होश में आ गया। बैंक मैनेजर की दरिया दिली से बंदर की जान बच सकी। थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्टेट बैंक शाखा के बाहर एक बंदर सड़क को पार कर रहा था उसी समय तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बंदर सड़क किनारे दूर जा गिरा और बेहोश हो गया। बैंक के बाहर आए बैंक मैनेजर अनुभव राजपूत ने बेहोश पड़े बंदर को पानी पिलाया और उसे प्राथमिक उपचार दिया। इसके कुछ देर बाद बंदर को होश आ गया बंदर के होश आने पर वह थोड़ी देर में खड़ा होकर वहां से चला गया। बैंक मैनेजर अनुभव राजपूत की दरिया दिली से एक बेजुबान जानवर की जान बच गई। जिन्होंने भी बैंक मैनेजर की यह दरिया दिली देखी वह लोग अब बैंक मैनेजर की दरिया दिली की तारीफ कर रहे हैं।