गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने लहराया जीत का परचम भाजपा प्रत्याशी को साढ़े चौंसठ हजार से अधिक मतों से हराया

भाजपा उम्मीदवार व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वह उसे स्वीकार करते हैं और अपनी हार के कारणों की समीक्षा वह करेंगे

गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने लहराया जीत का परचम  भाजपा प्रत्याशी को साढ़े चौंसठ हजार से अधिक मतों से हराया
गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने लहराया जीत का परचम  भाजपा प्रत्याशी को साढ़े चौंसठ हजार से अधिक मतों से हराया

सहारनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना में कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा को 64 हजार 542 मतों से पराजित कर जीत का परचम लहराया। इनके अलावा कोई भी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया। आज सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनता रोड स्थित सेंट्रल वेयरहाऊस में बने मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचिन अधिकारी डा. दिनेश चंद्र की देखरेख में मतगणना आरम्भ हुई। सभी चक्रों में सम्पन्न हुई मतगणना में गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद को 547987 एवं भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को 483425 मत हासिल हुए। इस प्रकार गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद 64542 मतों से विजयी घोषित किए गए। इनके अलावा बसपा उम्मीदवार माजिद अली को 180553 मत प्राप्त हुए और वह तीसरे स्थान पर रहे परंतु अपनी जमानत बचा पाने में असफल रहे। इनके अलावा अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मौहम्मद इनाम को 5400, निर्दलीय उम्मीदवार कामरान को 745, तस्मीम बानो को 885, राजकुमार को 813, राशिद खान को 1230, शबनम को 2378, शाहबाज को 1698 मत हासिल हुए। कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। इनके अलावा 4566 मतदाताओं ने नोटा को अपना मत दिया। चुनाव परिणाम आते ही गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और खुशी से इमरान मसूद को कंधों पर उठा लिया।

सर्वसमाज के लोगों की है जीत: इमरान

 कांग्रेस-सपा गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद ने अपनी जीत का श्रेय प्रत्येक मतदाता तथा पार्टी के नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सहित समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह जीत हर वर्ग के व्यक्ति की जीत है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। आज सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने जीत के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए अपनी जीत के लिए प्रत्येक मतदाता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हर वर्ग के मतदाता की जीत है। इस जीत का श्रेय पार्टी के नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जाता है जिनके सहयोग एवं प्रयास से यह जीत मिली है। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएंगे। नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जनता ने यह एक बहुत बड़ा फैसला लिया है क्योंकि हर वर्ग भाजपा की नीतियों से त्रस्त है तथा इस कुशासन से निजात चाहता था।

हार के कारणों की करेंगे समीक्षा: राघव

 भाजपा उम्मीदवार व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है वह उसे स्वीकार करते हैं और अपनी हार के कारणों की समीक्षा वह करेंगे कि जो एक वर्ग विशेष का वोट जो कांग्रेस को गया है वह पूरे प्रदेश व देश में भी रहा है। आज चुनाव परिणाम के उपरांत समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से वापस लौट रहे भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे वह स्वीकार करते हैं। चुनाव में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक वर्ग विशेष का वोट एकतरफा गया है और वह इसकी समीक्षा भी करेंगे कि यह ट्रेंड देश व प्रदेश भी चला है या केवल जनपद में ही रहा है। उन्होंने कहा कि हार-जीत चुनाव परिणाम का हिस्सा है। वह जनता की सेवा को समर्पित रहकर

कार्य करते रहेंगे।