पुलिस के सामने मारपीट के मामले में 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज
दुसरे पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप
आपस में छोटी सी मारपीट को राजनीतिक रंग देने का भी आरोप
चौसाना। दीवाली पर्व पर पटाखा चलाने के दौरान की शिकायत पर हुई मौहल्ले वालों की मारपीट के मामले में पुलिस ने पीडित की तहरीर पर 17 लोगो के खिलाफ बवाल सहित अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडने के लिये दबिश दी गई लेकिन आरोपी अपने घरो से फरार हो गये। चौसाना के गांव गढी हसनपुर में दीवाली की रात्रि मे रमेश पुत्र कबूल ने पुलिस को पटाखे फोड़ने की शिकायत की थी। सूचना पर पहुॅची पुलिस के सामने शिकायत कर्ता के बेटे द्वारा मौहल्ले वालों को गाली दिए जाने पर शिकायतकर्ता व मौहल्ले वासियों में हाथापाई हो गई थी। शिकायत कर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। घटना के छः दिन बीतने के बाद पुलिस ने शिकायत कर्ता की तहरीर पर 17 लोगो पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा लिखे जाने के बाद आरोपियों के घरो पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी अपने घरो को छोडकर फरार हो गये। चौकी प्रभारी सचिन पुनिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। दबिश दी गई लेकिन कोई भी आरोपी अपने घरो पर नही मिला। सबको गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा। जबकि विपक्षियों का आरोप है कि सीसीटीवी मौहल्ले में लगे हुए हैं हम सभी अपने अपने घरों में मौजूद थे। पुलिस के सामने ही शिकायत कर्ता द्वारा गाली गलौज करने पर आपस में धक्का मुक्की थप्पड़ बाजी हुई थी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अपने अपने घरों में भेज दिया था। विपक्षियों ने सही इंसाफ किए जाने की मांग पुलिस के उच्च अधिकारियों से की है।