क्षेत्र में भीषण गर्मी व हीट वेव के चपेट में आए आधा दर्जन लोगों की मौत से मचा हड़कंप।

क्षेत्र में भीषण गर्मी व हीट वेव के चपेट में आए आधा दर्जन लोगों की मौत से मचा हड़कंप।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl लगातार हो रही भीषण गर्मी व तेज तपिश के चलते हीट वेव के चपेट में आए आधा दर्जन लोगों की मौत होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह हीट वेव तथा हार्ट अटैक बता रहा है। भीषण गर्मी तथा लू की चपेट में आने से लोगों को सबसे पहले तेज बुखार आता है और उसके बाद घबराहट बेचैनी शुरू हो जाती है और कुछ ही घंटे ‌में जान चली जाती है । ऐसा ही कुछ क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ हुआl पहला मामला क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के रहने वाले अवधेश सिंह 60 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह के साथ हुआ वह बाहर से घर आए और उन्हें घबराहट शुरू हो गई अचानक तेज बुखार के बाद घर वाले उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।इसी तरह दूसरा मामला हसनगंज गांव के रहने वाले भोला उम्र 33 वर्ष पुत्र रामशंकर जानवर चराने खेतों की तरफ गए थे और शाम को जब वापस आए तो उन्हें तेज प्यास लगी पानी पीने के बाद उन्हें घबराहट होने लगी घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए वहां पर उनकी मौत हो गई ।इसी तरह तीसरा मामला राम जियावन उम्र 85 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी महाराजगंज रोड बछरावां तथा चौथा मामला सुबराता 72 वर्ष निवासी महाराजगंज रोड बछरावां, पांचवा मामला आसमा बानो 7 वर्ष पुत्री अच्छे निवासी थुलेडीं एवं छठवा मामला रुबिया बानो 35 वर्ष पत्नी अब्दुल वाहिद निवासी कुंदनगंज को भी घबराहट बेचैनी तथा बुखार आने के कारण परिजन बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, परंतु वहां पर सभी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दियाl एक साथ हुई आधा दर्जन से अधिक मौतों से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।इस बारे में चिकित्सक प्रियेश कांत ने बताया कि प्रथम दृष्टया लू एवं गर्मी तथा हीट वेव एवं हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि तेज गर्मी के कारण लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है और तेज बुखार आ रहा है जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है।