अग्नि शमन गाड़ियों के सायरन से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट परिसर के ऑफिस से मौजूद कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

अग्नि शमन गाड़ियों के सायरन से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट परिसर के ऑफिस से मौजूद कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। जिला अधिकारी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पूरा कलेक्ट्रेट परिसर फायर ब्रिगेड के गाड़ियों की सायरन से गूंज उठा, और एक साथ फायर ब्रिगेड कई गाड़ियों को देखकर वहां मौजूद लोगों में अपना तफरी मच गई, सभी दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर पानी की पाइप लेकर जिला अधिकारी कार्यालय की छत पर चढ़े जिसे देखने के लिए वह मौजूद लोगों की भीड़ लग गई है कुछ देर बाद लोगों को जानकारी हुई कि यह आग से बचने के लिए मार्क ड्रिल की गई है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली,मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया की गैस सिलेंडर में आग लगने पर थोड़ी सी सतर्कता पर बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है उन्होंने बताया कि अगर गैस सिलेंडर में आग लगती है तो घबराएं नहीं तुरंत सिलेंडर के ऊपर गीला कपड़ा डाल दे जिससे आग बुझ जाएगी, जिसका प्रयोग अग्निशमन कर्मियों ने सबके सामने कर के दिखाया। इस मौके पर अमृता सिंह,एडीमएम वित्त एवं राजस्व मौजूद रही।