अटल भवन में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया
रमेश बाजपेई
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सुपर मार्केट श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी सहित सभी पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया व जिला कार्यालय अटल भवन में बलिदान दिवस मनाया |
जिलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने कहा कि अखंड भारत केस्वप्नदृष्टा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आज बलिदान दिवस है... आजादी के बाद संविधान के लागू होने के बाद तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान में धारा 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गंभीर चोट पहुंचाने का जो प्रयास किया था... तत्कालीन सरकार की इन्हीं मंशाओं को ध्यान में रखते हुए उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पद त्याग दिया और देश की प्रतिष्ठा और अखंड़ता के लिए कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए उन्होंने एक व्यापक आंदोलन शुरू किया था।पुष्पांजलि सभा आज जिला कार्यालय सहित जिले के प्रत्येक बूथ पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे सभी कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे|
अटल भवन सभा में सुरेन्द्र सिंह दाढ़ी,पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, आर बी सिंह,जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, दल बहादुर सिंह, जन्मेजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह जिला मंत्री विवेक शुक्ला विश्व प्रकाश पाठक,अनुज मौर्या,सुमित पाण्डेय, आनंद रस्तोगी, राजीव अग्रवाल, दिगेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा संगीता पासवान आकांक्षा शुक्ला, शिल्पी चावला, व जिला मीडिया प्रभारी बिनय शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे|
--