रेलवे फाटक बंद होने की बात सुनकर ग्रामीणों ने दिया धरना, रेल मंत्री को लिखा पत्र

रेलवे फाटक बंद होने की बात सुनकर ग्रामीणों ने दिया धरना, रेल मंत्री को लिखा पत्र

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। स्थानीय विकास क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज रेलखंड पर खैरहनी ग्राम के निकट स्थित रेलवे फाटक बंद होने की विभागीय अधिसूचना के बाद ग्राम वासियों के अंदर आक्रोश की लहर दौड़ गई है। फाटक बंद न होने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री दिव्यांशु जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा, रेलवे फाटक पर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया गया। और साथ ही साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की गई। दिए गए पत्र में, अवगत कराया है कि उक्त रेलवे फाटक ग्राम सभा कन्नावा से राजस्व ग्राम खैरहनी के कई गांवों को जोड़ने का साधन है। यही नहीं इसी मार्ग से होकर क्षेत्र के ग्रामीण लखनऊ व रायबरेली तथा अन्य शहरों के लिए जाते हैं। तथा इसी क्रॉसिंग से सैकड़ो किसानो के कृषि यंत्रों का आवागमन होता है। अगर उक्त मार्ग को बाधित कर दिया गया तो ग्रामीणों के समक्ष भयंकर समस्या पैदा हो जाएगी। साथ ही साथ इस खबर के प्रसारित होते ही ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त हो गया। लगभग एक दर्जन से अधिक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देखकर तत्काल प्रभाव से रेलवे फाटक संख्या 172 सी को बंद करने का आदेश वापस लेने की मांग की गई है।