सहन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक गंभीर घायल।

सहन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक गंभीर घायल।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के सैदपुर बेहटा गांव में शनिवार की देर रात 9:30 बजे के करीब सहन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस वारदात में एक अधेड़ को गंभीर चोटे आ गई। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। गांव में इस बात को लेकर सनसनी फैल गई कि वहां पर गोली चलने से कई लोग घायल हुए हैं, परंतु जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गोली चलने की खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सैदपुर बेहटा गांव में सहन विवाद को लेकर रघुनंदन उम्र 50 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद तथा एक अन्य के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस वारदात में रघुनंदन के सिर पर गंभीर चोटे आ गई। मारपीट के दौरान किसी ने यह बात फैला दी कि गांव में गोली चल गई है ।गोली चलने की खबर सुनकर भारी संख्या में पुलिस बल सैदपुर बेहटा गांव पहुंच गया परंतु वहां पर अभी गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।घायल रघुनंदन को इलाज के लिए बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव में किसी पक्ष में गोली नहीं चली है सिर्फ मारपीट की घटना सामने आई है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पर इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैl