छेड़खानी, गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देना उनके डीएनए में है- पूर्व मंत्री सुरेश राणा

हिंदू परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया

छेड़खानी, गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देना उनके डीएनए में है- पूर्व मंत्री सुरेश राणा

छेड़खानी, गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देना उनके डीएनए में है- पूर्व मंत्री सुरेश राणा

पूर्व मंत्री ने जमकर सपा पर हमला बोला

हिंदू परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया

सख्त चेतावनी भी दी कि यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी

थानाभवन-फिरोज की मौत के बाद सपा नेताओं द्वारा फिरोज के परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता देने के बाद हिंदू परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि छेड़खानी एवं गुंडागर्दी करने वालों को संरक्षण देना उनके डीएनए में है और यहां पर योगी आदित्यनाथ की सरकार है किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उन्होंने परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने एवं प्रशासन से निष्पक्ष रूप से जांच कर मदद देने की बात कही।

शामली जनपद के कस्बा जलालाबाद में 4 जुलाई 2024 को कस्बा निवासी फिरोज नाम के व्यक्ति की रात्रि में मौत हो गई थी। फिरोज के भाई अब अफजल ने कस्बा जलालाबाद के ही पंकज राजेंद्र एवं पिंकी पुत्रगण धर्मपाल के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई किसी काम से मोहल्ला आर्य गंगानगर में गया था जहां उक्त लोगों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। कुछ लोगों ने मामले को तूल देने के लिए मॉब लिंचिंग जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। पुलिस ने संबंध में दो अलग-अलग मुकदमों में 6 लोगों के खिलाफ क्षेत्र का माहौल खराब करने का मुकदमा दर्ज किया था। वही अखिलेश यादव द्वारा फिरोज के परिवार को कुछ सपा नेताओं ने घर पहुचकर दो लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा है। मामला देश भर में चर्चा का विषय बना है। अब बृहस्पतिवार के दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश राणा हिंदू परिवार के धर्मपाल के घर पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी फोन कर निष्पक्ष रूप से जांच कर निर्दोष हिंदू परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। परिवार से बात करते हुए कहा कि अगर कोई नशा करने वाला व्यक्ति किसी के घर में घुसकर जहां महिलाएं अकेली हो वहां छेड़खानी जैसी हरकतें करने की कोशिश करेगा और परिवार ने पुलिस की मदद लेते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद घर जाकर उसकी मृत्यु हुई। जो नशे का आदी हो उसकी मृत्यु कैसे हुई। उसमें परिवार का कोई दोष नहीं है जबकि षड्यंत्र के तहत हिंदू परिवार पर मारपीट का आरोप लगाकर नामजदगी की गई और कई लोगों ने देशभर में माहौल खराब करने की कोशिश की। उन्होंने सपा नेताओं द्वारा सहायता राशि देने को लेकर कहा की समाजवादी पार्टी की यह फितरत है कि लगातार गुंडागर्दी को सरक्षण देना और हम जानते हैं कि समाजवादी की पार्टी की सरकार हम लोग भूले नही है। क्या हाल था इस उत्तर प्रदेश का बहने स्कूल जाती थी मना करती थी कहती थी कि डर लगता है किसी न किसी चौराहे पर कोई गुंडा खड़ा होगा।पलायन होता था व्यापारी अपने काम को छोड़कर के इसलिए भागता था कि गुंडे रंगदारी मानते हैं और समाजवादी पार्टी के नेता जिस तरह से संरक्षण करते थे वह किसी से छुपा हुआ नहीं ओर उनके डीएनए में यह है किस तरह से हर तुष्टिकरण कर सकते है किस तरह से हर बात का एंगल किस तरह से हम धार्मिक उन्माद फैला सकते हैं। एक व्यक्ति नशे की हालत में आता है घर में घुसता है अकेली महिलाएं घर में है। परिवार उसे पुलिस को सौंप देते है। लेकिन केवल भीड़ तंत्र के आधार पर अपनी बातों को चिल्ला चिल्ला कर बोलना और हर बात को यह फितरत है की कैसे हम छेड़खानी करने वालों, गुंडागर्दी करने वालों को मदद करें यह उनके डीएनए में है। निश्चित रूप से देश नरेंद्र मोदी ओर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ है किसी गुंडे अपराधी को छूट नहीं है किसी नेता को छूट नहीं है। किसी को छूट नहीं है कि वह किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को फैला सके। जो भी ऐसा काम करेगा मजबूत रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मोबीलिंचिंग जैसे मामले का रूप देने को लेकर उन्होंने कहा क्योंकि अगर आप जाओगे चौकी पर भीड़ करोगे और ऐसे लोगों के समर्थन में करोगे। उनका इतिहास तो जान ले। उन्होंने कहा कम से कम राजनीति में मानवता की आवश्यकता है ठीक है आप समाज वादी पार्टी के है लेकिन फिर भी मानवता के आधार पर भी विचार करना चाहिए। हालांकि उन लोगों से मानवता की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती फिर हमें मानवता के आधार पर भी विचार करना चाहिए। जरा जरा सी बात पर मोब लिंचिंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना धार्मिक उन्माद फैलाना यह सब उनके झूठे पुलिंदे हैं और जनता यह सब समझ चुकी हैं। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए दमदार तरीके से कहा की गुंडागर्दी करने वालों की यहां कोई खैर नहीं है। पूर्व मंत्री द्वारा हिंदू परिवार से मिलकर उन्हें निष्पक्ष रूप से पुलिस जांच का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। यह मामला देश भर में सुर्खियों में बना हुआ है।