राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों संग की बैठक
अमेठी गोली काण्ड की घटना पर हुई कार्रवाई पर की समीक्षा बैठक
रमेश बाजपेई
रायबरेली।मा0 सदस्य लवकुश कुमार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली का आगमन जनपद में हुआ। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के साथ अमेठी जनपद के शिवरतनगंज इलाके में अनुसूचित जाति के परिवार की हत्या के मामले में हुई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तत्काल दिलाया जाए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।