अहिल्याबाई एपिसोड में महाराजा सूरजमल पर अशोभनीय टिप्पणी, जाट समाज ने की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की घोषणा

अहिल्याबाई एपिसोड में महाराजा सूरजमल पर अशोभनीय टिप्पणी, जाट समाज ने की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की घोषणा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | सोनी टीवी चैनल पर अहिल्या बाई सीरियल में 17 नवंबर के एपिसोड पर जाट समाज को आपत्ति | विरोध प्रदर्शन की तैयारी | राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को दिए जाने का लिया निर्णय | 

बताया गया कि,17 नवंबर के एपिसोड में पात्र खंडेराव द्वारा इतिहास विरोधी कार्यक्रम प्रसारित कर विश्व हिंदू सम्राट अजय योद्धा महाराजा सूरजमल को घटिया , दगाबाज और बुझदिल दिखाकर कार्यक्रम प्रसारित किया गया l जिला जाट सभा बागपत द्वारा इस पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को अपने समाज की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम 5 दिसंबर को ज्ञापन दिए जाने की घोषणा की हैl

जिला जाट सभा के सचिव एड गजेंद्र सिंह ने सीरियल में महाराजा सूरजमल पर किए गए प्रस्तुतिकरण को मानसिक ठेस पहुंचाने वाला बताया और कहा कि, 5 दिसंबर में जाट सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा |

ओर से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप सब अधिक से अधिक संख्या में समय पर जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय बागपत पर पहुंचने का कष्ट करें सहयोग एवं आशीर्वाद की अपेक्षा की जाती हैl  धन्यवाद सहित l