पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक लड़की की बचाई जान रायबरेली पुलिस की हुई सराहना 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक लड़की की बचाई जान रायबरेली पुलिस की हुई सराहना 
शराबी पिता की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर गंगा नदी मे जा रही थी आत्महत्या करने।
 
सरेनी रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 05 दिसम्बर 2022 को शाम करीब 08 बजे गैंगासो पुल पर एक 17 वर्षीय लड़की पुल के बीचो-बीच अपनी साइकिल खड़ी करके,अपनी  चप्पल उतारकर पुल की रेलिंग की तरफ जाने लगी कि तभी गैंगासो बैरियर पर तैनात थाना सरेनी पुलिस चेकिंग टीम द्वारा उसके हाव भाव को देखते हुए तत्परतापूर्वक उसके पास जाकर उसे रोककर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसकी मां बचपन मे ही खत्म हो चुकी है, उसके पिता शराब पीने के आदी है और उसे आए दिन शराब पीकर नशे में प्रताड़ित करते हैं जिससे उसकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।आज वह अपने पिता की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर अपनी साइकिल से जनपद फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से आत्महत्या करने के उद्देश्य से यहां गंगा नदी में कूदकर अपनी जान देने आयी थी। पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों/पिता को बुलाकर समझा-बुझाकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर सकुशल सुपूर्द कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से एक नाबालिग लड़की की बेशकीमती जान बचाई जा सकी। रायबरेली पुलिस के मानवीय सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है।पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 अजीत सिंह थाना सरेनी आरक्षी राहुल  कुमार थाना सरेनी आरक्षी शिवम कुमार थाना सरेनी आरक्षी गौरव कुमार थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।