राम लक्ष्मण ने खाए शबरी के झूठे बेर, बाली का वध कर सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा

राम लक्ष्मण ने खाए शबरी के झूठे बेर, बाली का वध कर सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की रामलीलाओं में सीता अपहरण के बाद खोज में निकले राम लक्ष्मण को भिलनी शबरी ने चख चखकर मीठे बेर खिलाए। हनुमान ने राम को सुग्रीव से मिलाया। बाली को मारकर राम ने सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना दिया।

सीता की खोज में भटकते राम लक्ष्मण को घायल जटायु ने बताया कि, रावण सीता को दक्षिण दिशा की ओर ले गया है। जटायु राम की गोद में सिर रखकर प्राण त्याग देते हैं। उसका दाह संस्कार कर वे आगे चलते हैं, तो भिलनी शबरी मिलती है। वह राम लक्ष्मण को चखचखकर मीठे बेर खिलाती हैं। राम मुस्कुराते हुए शबरी के झूठे बेर खाते हैं। आगे चलकर राम को हनुमान के माध्यम से सुग्रीव मिलते हैं। राम बाली का वध कर सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना देते हैं। 

रामलीला के भव्य संचालन में नेतराम रुहेला, मुकेश गौड, तरुण गुप्ता, अनंत प्रसाद यादव, राजेश शर्मा, राजेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र, दीपक, इंजी नरेश शर्मा, राजू पांचाल आदि का सहयोग रहा।