ओवरब्रिज बनाओ, पर पहले वैकल्पिक मार्ग तो तैयार कर दो : सुभाष चंद्र कश्यप
जनप्रतिनिधि, शासन व प्रशासन जनता को हो रही परेशानी से अंजान!
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। मेरठ-बागपत हाईवे बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दिए जाने से आम आदमी व वाहन चालकों को हो रही भारी असुविधा का समाजसेवी सुभाष चंद्र कश्यप ने लिया संज्ञान।धरना प्रदर्शन के बदले एक पैर से खडी तपस्या कर जनता, विभाग, जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का नया तरीका अपनाया है।
इस दौरान बीच सडक में खडी तपस्या के लिए आए सुभाष चंद्र कश्यप ने कहा कि, उनकी यह मुहिम भले ही एक घंटे के लिए हो, लेकिन शासन प्रशासन की जनता के प्रति बरती जा रही लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है।कहा कि, जन प्रतिनिधियों ने भी जनहित के इस मुद्दे पर कोई गंभीरता दिखाई होती, तो पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाता तब ऊपरीगामी सेतु ( ओवरब्रिज) निर्माण कार्य शुरू होता।
वर्ष 2014 के आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुभाष चंद्र कश्यप जनपद के विभिन्न मार्गों पर बनाए जा रहे ऊपरीगामी सेतुओं से जनता को हो रही असुविधा का मुद्दा खडी तपस्या के जरिये उठा रहे हैं।अग्रवाल मंडी टटीरी रेलवे फाटक के ऊपर पुल का निर्माण जल्द हो व अच्छे से हो, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था पहले दुरस्त की जाए, की मांग को लेकर खडी तपस्या की गई।