दिल्ली दैनिक यात्री संघ ने ट्रेन में यात्री डिब्बो की संख्या बढ़ाने की लगाई गुहार

••हकीकत जानने के लिए शामली- दिल्ली के बीच रेलवे में सफर का सांसद को दिया निमंत्रण

दिल्ली दैनिक यात्री संघ ने ट्रेन में यात्री डिब्बो की संख्या बढ़ाने की लगाई गुहार

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा। बुधवार को गजेंद्र कौशिक, धर्म सिंह एसडीओ,जयपाल,भागवत, अशोक धामा, प्रवीण कौशिक, विजय गौड, आर्यन, तेजवीर यादव, कपिल त्यागी एवं शामली दिल्ली दैनिक यात्री संघ के अनेक सदस्यों ने रालोद नेता डा जगपाल तेवथिया के माध्यम से सांसद डॉ राजकुमार सांगवान को अवगत कराते हुए बताया कि ,ट्रेनों में भीड़ बहुत अधिक रहती है और यात्रा करते समय बूढ़े बुजुर्ग एवं महिलाओं को चढने उतरने में ही नहींं रेलडिब्बो में भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । आए दिन सीटों को लेकर लोगों में झगड़ा भी होता हहै। 

न्होंने बताया कि, इसकी सच्चाई जानने के लिए सांसद जी खुद यात्रा करके देख सकते हैं । सांसद से अनुरोध किया कि, ट्रेनों में डिब्बो की संख्या बढ़वाने की कृपा करें तथा भीड़ को देखते हुए जो ट्रेनें पहले चलती थी उनको उसी समय पर पुनः संचालित कराने की कृपा करें । 

रालोद नेता डा जगपाल तेवतिया ने उनकी समस्याओं को सांसद जी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है तथा कहा कि ,उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान अवश्य किया जाएगा।