समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता के रूप में पुण्यतिथि पर नेताजी मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता के रूप में पुण्यतिथि पर नेताजी मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को बेमिसाल बताया और कहा कि, वो हमेशा सभी को साथ लेकर चलते थे।

गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बालैनी मे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे नेताओ और कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं विचार गोष्ठी मे वक्ताओ ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि ,वे एक सच्चे समाजवादी तथा समाजावादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। उन्हे जब जब सत्ता प्राप्त हुई तब तब उन्होंने लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतो का पालन करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी बराबरी का दर्जा देने का काम किया। 

गोष्ठी में बताया गया कि,चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि होने के चलते नेताजी ने हमेशा बागपत के लोगों को विशेष स्नेह दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंनद यादव और संचालन नगेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ एसपी यादव, प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा,छात्रसभा जिलाध्यक्ष विक्की यादव, डॉ सीमा यादव, रेखा यादव, तेजपाल बली, महबूब मलिक, संजय डीलर, नदीम अल्वी, शादिराम प्रधान, सुरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।