अप्रमाणित डाक्टरों की हंगामेदार बैठक में यूनियन का गठन,जगत सिंह बने अध्यक्ष व राकेश तोमर उपाध्यक्ष मनोनीत
••निजी चिकित्सकीय सेवाएं बंद कर कानून के दायरे में आंदोलन की घोषणा
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में जनपद के अप्रमाणित चिकित्सकों की हंगामेदार बैठक में निजी चिकित्सकीय सेवाएं बंद कर कानून के दायरे में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया।
जिले के अप्रमाणित चिकित्सकों ने कहा कि, छापेमारी के बहाने तरह तरह से डिमांड की जाती है, अपमानित किया जाता है तथा उनकी सेवाओं को महत्वहीन बताया जाता है।बैठक में अपनी चिकित्सा सेवायें बन्द करने व अपने अधिकारों के लिए कानून के दायरे में रहकर आन्दोलन चलाने की घोषणा की गई। बैठक में डॉ जगत सिंह को अप्रमाणित चिकित्सकों की युनियन का अध्यक्ष व राकेश तोमर को उपाध्यक्ष चुना गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ जगत सिंह ने कहा,कई दशक से ग्रामीण क्षेत्रों में वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।सरकार एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने की योजना बनाती है, तो दूसरी और जनता की सेवा कर रहे अप्रमाणित चिकित्सकों को बेरोजगार कर रही है।
मार्ग दर्शक के रूप में आमन्त्रित समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, सम्पूर्ण भारत में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में डॉक्टरों व कर्मचारियों की भारी कमी है।लाखों रूपये खर्च करके डिग्री प्राप्त करने वाले चिकित्सक ग्रामीण अंचल में अपना आशियाना क्यों बनायेंगे? ऐसी परिस्थिति में ग्रमीण क्षेत्रों चिकित्सा सेवायें दे रहे ये अप्रमाणित चिकित्सक ग्रामीण नागरिकों के लिए संजीवनी हैं।
बैठक को डॉ कोकिल कुमार, डॉ राकेश तोमर, डॉ राजीव, डॉ मंजूर, डॉ अभिजित खोखर, डॉ संजीव कुमार ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता डॉ जगत सिंह खोखर और संचालन डॉ मंजूर ने किया।बैठक में मुख रूप से डॉ यशवीर सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अरुण, डॉ आनंद कुमार, डॉ विकास आर्य, डॉ रामकुमार आदि उपस्थित रहे।