प्रबंध समिति चुनाव को 22 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन पत्र

प्रबंध समिति चुनाव को 22 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन पत्र

••अध्यक्ष व एक सदस्य पद पर एक - एक ही नामांकन, निर्विरोध चयन तय

संवाददाता नीतीश कौशिक

अमीनगर सराय। सतगामा क्षेत्र के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा की प्रबंध समिति के चुनाव को आज दो पैनल में शामिल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। अध्यक्ष पद और एक सदस्य के लिए केवल एक-एक ही नामांकन पत्र जमा होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।

चुनाव अधिकारी डॉ राजवीर सिंह तोमर ने बताया कि, आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेडा की प्रबन्ध समिति के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था, जिसमें दो पैनल के 22 सदस्यों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करा दिए। बताया कि, पहले पैनल से सुरेश सिंह उपाध्यक्ष, करण सिंह प्रबंधक, महाराज सिंह उप प्रबंधक, सुभाष चंद्र उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष विश्व बंधु शास्त्री व प्रबंधक पद के लिए रण सिंह ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा ओमकार, धर्मपाल, करतार सिंह, धर्मपाल सिंह, व मामचंद ने सदस्य पदों के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। 

दूसरे पैनल से अध्यक्ष करण सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रबंधक अशोक कुमार, उप प्रबंधक राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा सदस्य पदों के लिए जयचंद, बिजेंदर, रामचरण, रणवीर सिंह, सुरेंद्र, सहदेव व सतीश कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 14 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और जरूरी हुआ, तो 27 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।

नामांकन के समय राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार भी मौजूद रहे।