लखनऊ में सपा आफिस के बाहर बाबा साहेब के अपमान पर भाजपाइयों का विरोध, अखिलेश यादव के मुर्दाबाद के लगाए नारे

लखनऊ में सपा आफिस के बाहर बाबा साहेब के अपमान पर भाजपाइयों का विरोध, अखिलेश यादव के मुर्दाबाद के लगाए नारे

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत|भाजपाइयों ने बाबा साहेब के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव के पोस्टर को लेकर विरोध जताया तथा कहा कि, इस कृत्य पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। 

जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि ,समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ में अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर में आधी फोटो डॉ भीमराव अंबेडकर व आधी फोटो अखिलेश यादव के चेहरे वाली लगाने को लेकर बृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांव कौताना में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के निर्देश पर भाजपा के संगठनात्मक कौताना मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान के नेतृत्व में कौताना की अम्बेडकर चौपाल में बैठक कर इस कृत्य को दलित विरोधी बताते हुए निंदा की। भाजपाइयों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

इस दौरान एससी मोर्चा के जिला संयोजक आत्माराम मौर्य ने कहा कि दलित समाज बाबा साहेब को अपना भगवान मानता है। उनका सभी वर्गों में सम्मान है।कहा कि, बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर दलित समाज को शायद सांसद अखिलेश यादव यही बताना चाहते हैं कि, वह बाबा साहब के बराबर हैं। सपा ने जान बूझकर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कहा, सपा व कांग्रेस ने कभी भी बाबासाहेब का सम्मान नहीं किया, केवल उनका नाम लेकर राजनीति की है। जबकि भाजपा ने बाबा भीमराव अंबेडकर को हर जगह सम्मान देने का काम किया है।

एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सतेन्द्र मौर्य व व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रविन्द्र आर्य ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। इस कृत्य पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान बाबा साहेब अमर रहे, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

इस मौके पर जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अमित त्यागी, सुरेश जाटव, गोलू जाटव, शिवा जाटव, नीटू जाटव, मदनपाल, इन्द्र पाल जाटव आदि मौजूद रहे।