2025-26 धार्मिक संस्था यूपी सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी ज्ञानी बृजपाल सिंह जी द्वारा प्राप्त होने पर समाजसेवी डॉ राजेन्द्र सिंह औलख़ ने हार्दिक आभार व्यक्त किया

हापुड़
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्रीअमृतसर द्वारा प्रकाशित नानक शाही कैलेंडर 2025-26 धार्मिक संस्था यूपी सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी ज्ञानी बृजपाल सिंह जी द्वारा प्राप्त होने पर समाजसेवी डॉ राजेन्द्र सिंह औलख़ ने हार्दिक आभार व्यक्त किया इस कैलेंडर में भक्तो शहीदों और महान गुरुओं के जन्म दिहाड़े तारीख वाइज दर्शाये