गोठरा गांव में एक घर को बदमाशों ने खंगाला, लाखों रुपए के जेवरात चोरी

गोठरा गांव में एक घर को बदमाशों ने खंगाला, लाखों रुपए के जेवरात चोरी

गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। गोठरा गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों रुपयो के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने खेकड़ा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

 मंगलवार रात गोठरा निवासी तेजपाल पुत्र भूलेराम ,परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। देर रात अज्ञात चोर घर में घुस गए और दो कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे, करीब 30 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। 

पीड़ित के बेटे अमित ने बताया कि, वह बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे किसी काम से कमरे से निकला ,तो अन्य दो कमरे खुले देखे ,जिनका सारा सामान बिखरा पड़ा देख वह दंग रह गया। पीड़ित ने बताया ,चोर करीब बीस लाख के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर ,आस पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी रटौल चौकी पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिसिटिवी की मदद से छानबीन शुरू कर दी है।