पुत्रवधू सोने चांदी के जेवर चोरी कर अपने भाई के साथ फरार पीड़ित लग रहा थाने के चक्कर

गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुडलिया निवासी सौराज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर को प्रार्थना पत्र देकर जानकारी देते बताया
उसके पुत्र संदीप की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व ज्योति पुत्री ज्ञानेन्द्र निवासी ग्राम अमराला थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी से पूर्व ज्योति का एक पुत्र वंश उम्र करीब 11 वर्ष भी था। शादी के बाद से ही आये दिन ज्योति मायके जाति रहती थी और पीड़ित के परिवार में छोटी-छोटी बातो पर लडाई झगडे फांसी लगा कर झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी देते रहती थी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए ज्योति ने अपने मायके में महिला थाने में एक झूठा शिकायत पत्र भी दिया जिस कारण ज्योति का भाई अमित पुत्र ज्ञानेन्द्र पीड़ित के परिवार को दहेज के झूठे मुकदमे मे फसा कर जेल भेजने की धमकी देते है। ज्योति बहुत ही शातिर किस्म की महिला है। पीड़ित के पुत्र से शादी करने से पहले ज्योति की तीन जगह शादी पूर्व मे हो चुकी हैं तथा ज्योति सभी जगह मोटी रकम की मांग करते हुए फैसला कर अपने मायके पहुंच जाती है अब से करीब 2 वर्ष पूर्व ज्योति परिवार के रखे पुस्तैनी सोने व चांदी के आभुषणों जिनमे क्रमशः तीन जोडी कान के कुन्डल, दो गले की चैन, दो अगूंठी, सभी चीज सोने की व दो जोडी पाजेब चांदी की चोरी कर ले गई जब पीड़ित का पुत्र संदीप कई बार ज्योति व अपने पुस्तेनी आभुषण लेने ज्योति के घर गया तो ज्योति के भाई ने पीड़ित के पुत्र के साथ नहीं भेजा और न ही पीड़ित के पुस्तैनी आभुषण दिये। और षडयंत्र रचकर 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को बुला कर ज्योति व उसके भाई ने पीड़ित के पुत्र को पिटवाया और पुलिस ने थाने मे फैसला कर ज्योति को अपने मायके व संदीप को अपने घर भेज दिया। जिस कारण पीड़ित का परिवार ज्योति व उसके भाई अमित से बहुत भयभीत है। ज्योति व उसके भाई अमित ने उक्त कार्य एक सोची समझी योजना तहत षडयंत्र रचकर कार्य किया है। इस संबंध में सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी