डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में नर्सरी विंग में फ्रूट एक्टिविटी कराई गई।
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में नर्सरी विंग में फ्रूट एक्टिविटी करा
बहसूमा (मेरठ) डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में नर्सरी विंग में फ्रूट एक्टिविटी कराई गई। सभी बच्चों ने इस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोई बच्चा सेव लाया तो कोई अमरूद कोई अंगूर और कोई संतरा आदि लाए। एक्टिविटी बच्चों को फलों का महत्व बताने के लिए कराई गई। सचिव जगदीश त्यागी ने मौसमी फलों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि फल खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। आप कई सारे फल एक साथ मिलाकर मिक्स फ्रूट सलाद भी बना सकते हैं। फलों में पाए जाने वाले कई तरह के न्यूट्रिएंट्स सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने बताया कि फलों को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी होता है।
इस मौक़े पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, मुकुल, ममता शर्मा, फातमा, विनीता, रेनू आदि अध्यापक मौजूद रहे।