सर्दी का सितम जारी कोहरे की धुंध आवागमन एवं रोजगार पर पड़ रही भारी
इसरार अंसारी
सुबह से आसमान में छाई रही कोहरे की धुंध, अलाव बना सहारा घने कोहरे की धुंद से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त बाजारों में दोपहर तक ग्राहकों का टोटा
मवाना । जनवरी से पहले ही सर्दी का प्रकोप लगातार दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है । सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट होने के बाद पूरे दिन शीतलहर हवाएं चलती रही। सूर्य देव की लुकाछुपी के साथ ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का पूरा असर बरकरार रहा। ठिठुराने वाली ठंड ने आम आदमी के साथ जीव-जंतुओं पर भी असर डालना शुरू कर दिया है इससे दिनचर्या प्रभावित होने लगी है । कड़कड़ाती ठंड में जन और जीव, दिनचर्या प्रभावित होते हुए देख लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड को दूर कर रहे हैं घने कोहरे के चलते बाजारों में ग्राहकों का भी टोटा पड़ रहा है। सर्दी का प्रकोप लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। ठिठुराने वाली ठंड ने आम आदमी के साथ जीव-जंतुओं पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ती ठंड से बचाव के लिए लोग अपने स्तर पर उपाय करते नजर आए। बाजारों में दुकानदार अलाव का सहारा लेकर आग पर हाथ तापते नजर आए तो दफ्तरों में हीटर पर हाथ तापते मिले तो वही गर्म हवा देने वाले ब्लोअर चलते नजर आए।
बच्चे कर रहे अब स्कूल जाने में आनाकानी
सर्दी में अब सुबह जल्दी उठने का मन किसका करता है। बच्चों को छोड़ो, बड़े ही रजाई से नहीं निकलते। ऐसे में स्कूली बच्चों को स्कूल के लिए उठाने में माताओं को भी कष्ट हो रहा है, पर स्कूल तो जाना ही है। गृहणी अर्चना , सोनिया शर्मा, ललिता , प्रियंका के अनुसार कड़कड़ाती सर्दी में बच्चे आनाकानी करने लगे हैं। गृहणियों का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन
जल्द से जल्द शीतकालीन अवकाश घोषित कर दे तो कुछ राहत मिल सकती है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में हृदयघात के मामले बढ़ जाते हैं। सर्दियों के मौसम मैं शरीर की नसें सिकुड़ जाती हैं, जिसके चलते हृदय में खून का बहाव सुचारू तरीके से नहीं हो पाता, जो हृदयघात का कारण बनता है। इस संबंध में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर फराहिम से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मौसम में हृदय रोगी दमा रोगी एवं स्वांस संबंधित रोगी सुबह के समय बाहर सैर नहीं करें। दवाएं नियमित रूप से लें और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।