निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाना प्राथमिकता में एसडीएम अखिलेश यादव

निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाना प्राथमिकता में एसडीएम अखिलेश यादव

 एसडीएम अखिलेश यादव ने थानाध्यक्षो पालिका अधिकारियों संग की बैठक संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों पर बनी रहे नजर शरारती तत्वों पर कसा शिकंजा
मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार को
आगामी चुनाव को लेकर डीएम दीपक मीणा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश के बाद आगामी निकाय चुनाव को लेक प्रशासनिक तंत्र को कड़े निर्देश देते हुए आगामी निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए सरकारी ताना-बाना दुरुस्त करने के आदेश के बाद मवाना एसडीएम अखिलेश यादव ने तहसील क्षेत्र के थाना प्रभारियों पालिका अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक आहूत की। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थल से लेकर पोलिंग बूथों को लेकर भी चर्चा की। इस मौके एसडीएम अखिलेश यादव ने चुनाव में अशांति फैलाने वाले तत्वों पर भी शिकंजा कसने एवं मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने पर जोर दिया। शुक्रवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने थानाध्यक्षो एवं नगरपालिका व नगर पंचायत ईओ संग बैठक कर आगामी चुनावी को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं। डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर आगामी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गये है। शुक्रवार को एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार आकांक्षा जोशी  एवं सीओ किठोर शुचिता सिंह ने संयुक्त रूप से नगरपालिका एवं नगर पंचायत ईओ के साथ चुनाव को लेकर एक बैठक की। इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव ने चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थल एवं पोलिंग बूथों की जानकारी ली। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान स्थलो को
सीसीटीवी लैस कराने के आदेश दिए हैं। वहीं चुनाव में आने वाली पोलिंग पार्टियों को बूथ स्थल पर आने जाने के लिए सभी छोटे बड़े वाहनों को नजदीक सीमा अंतर्गत रखने के निर्देश दिये हैं।  इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव ने बैठक में मौजूद मवाना, हस्तिनापुर, बहसूमा, परीक्षितगढ, भावनपुर, किठोर थानाध्यक्षो को चुनाव में गडबडी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने एवं गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर रूट चार्ट बनाने से लेकर पोलिंग पार्टियों को रोकने के लिए सभी व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया गया है।