पुरानी पैंशन की मांग को लेकर राहुल गांधी को बड़ौत में ज्ञापन देंगे शिक्षक व कर्मचारी संगठन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | भाजपा राज में खत्म हुई पैंशन की बहाली को लेकर वर्षों से आंदोलन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों को भी राहुल गांधी से उम्मीद बंधी है कि, पैंशन बहाली की मांग को पूरा कराने में उनकी प्रभावी भूमिका होगी |
शिक्षक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा,उप्रमाशिसंघ के प्रान्तीय संरक्षण मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण व प्राथमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, पुरानी पैंशन की बहाली को लेकर उनके नेतृत्व में बड़ौत आवास विकास कालोनी के प्रवेश द्वार पर हीरो होण्डा एजेंसी के समीप जनपद बागपत के शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के मध्य राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।ज्ञापन के समय उनके साथ मुख्य रुप से उप्रमाशि संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमबीर सिह तोमर, मण्डलीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र तोमर, जिला अध्यक्ष राजबीर सिंह,जिला मंत्री श्रीमती सुलेखा जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर,देशपाल सिंह, हरेंद्र कुमार सहाय, कंवर पाल सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह धामा व संगठन मंत्री मनीष जैन के अतिरिक्त जनपद कार्यकारिणी व सक्रिय शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
इस बीच विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा अपराह्न 2 बजे गुफ़ा मंदिर के समीप भोजन कर लगभग 3 बजे बड़ौत में प्रवेश करेगी। इसी आधार पर शिक्षक संगठनों व कर्मचारी नेताओं द्वारा तैयारी की जा रही है |