कोर्ट कचहरी के नोटिस के चलते नीरा आर्या बनने वाली फिल्म में देरी की आशंका !

कोर्ट कचहरी के नोटिस के चलते नीरा आर्या बनने वाली फिल्म में देरी की आशंका !

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | आजाद हिंद फौज के लिए खुफिया की भूमिका निभाने में अग्रणी रही नीरा आर्या के जीवन वृत्त पर तेजपाल सिंह धामा की पुस्तक, आजाद हिंद की पहली महिला जासूस, पर आधारित फिल्म निर्माण की तैयारी की सूचना से जहां लोगों में हर्ष व्याप्त था, वहीं अब फिल्म बनने से पहले ही कोर्ट नोटिस से विवादों के चलते होने वाली देरी की आशंका से खिन्न नजर आ रहे हैं |

बता दें कि,दक्षिण भारतीय एक अभिनेत्री पर प्रख्यात लेखक तेजपाल सिंह धामा एवं उनकी धर्मपत्नी मधु धामा ने ,न केवल कहानी चुराने का आरोप लगाया, वरन लेखक दंपत्ति ने उनकी अपनी आत्मकथा के अंश भी चुराकर फिल्म निर्माण करने का आरोप लगाया है। खेकड़ा निवासी तेजपाल सिंह धामा ने इस संबंध में कडकडडूमा कोर्ट, दिल्ली में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है, वहीं फिल्म निर्मात्री अभिनेत्री ने दिल्ली एवं एनसीआर की विभिन्न 18 अदालतों से धामा दंपति को नोटिस भिजवाएं हैं। 

अपने नोटिस के जरिये अभिनेत्री ने कहा कि,धामा दंपति के जीवन के अंश या वे क्षण जो उन्होंने वृद्ध नीरा आर्य के संग बिताए थे, उन्हें फिल्म में दर्शाने का पूरा अधिकार है, क्योंकि वे पब्लिक डोमेन में हैं। वहीं एक अन्य फिल्म निर्माता ने भी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पर कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से मुकदमा दायर किया है। पता चला है कि, 

तेजपाल सिंह धामा से उनकी पुस्तक, आजाद हिन्द की पहली जासूस ,के फिल्मांकन के लिए अधिकार लेकर बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे थे कि ,इसीबीच उक्त अभिनेत्री ने भी नीरा आर्य पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी, जिसकी शूटिंग बंगाल में चल रही है। 

नीरा आर्या के देश के लिए त्याग और बलिदान से भरे प्रेरक प्रसंगों पर दो - दो फिल्म , वो भी सुनहरी पर्दे पर आने की उम्मीद लगाए लोगों को जब पता चला कि, आरोप प्रत्यारोप के चलते मामला कोर्ट में जा पहुंचा है, जिस पर 5 जनवरी को सुनवाई के दौरान एक पक्ष नहींं आया, तो पुनः 9 जनवरी को दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता होने की उम्मीद जताई जा रही है, अन्यथा नीरा आर्या के प्रेरक प्रसंगों पर आधारित राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत फिल्म जल्दी देखने की चाह , देरी के कारण मायूस करेगी |