बसंत पंचमी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का प्रतीक ओरी दास बाबा तपोस्थली पर लगेगा मेला।
महराजगंज रायबरेली। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी लोगो की आस्था के प्रतीक क्षेत्र के मोन गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा ओरीदास तपोस्थली पर बसंत पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। इस बार यह मेला 26 जनवरी से 28 जनवरी तक लगेगा। मालूम हो कि इस मेले में दूर दराज से व्यापारी, झूला, सर्कस आदि लेकर आते है। यह क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध मेंला होने के साथ साथ आम जनमानस की श्रद्धा का प्रतीक भी है इस कारण यहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर बाबा के दर्शन कर अपनी मन चाही मुराद प्राप्त करते हैं। लोगो के अनुसार इस मेले में सबसे अधिक लकड़ी से बनी वस्तुओं की ब्रिकी होती है।
इस तपोस्थली पर लोगों का बहुत पुराना नाता है और दूरदराज से लोग आकर इस तपोस्थली का दर्शन करते हैं आई हुई दुकानें दूरदराज से मेले का शोभा बढ़ाने में चार चांद लगा देती है यह मेला काफी दिनों से लगता चला रहा है। जो निरंतर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगा है। यह मेला पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय ग्रामीणों की देखरेख में हर साल सकुशल सम्पन्न कराया जाता है।