चोरी के माल सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी के माल सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही मे थाना व एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं-279/2023 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण सुनील कुमार पुत्र लालजी सोनकर निवासी नरसिंहगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़,ताहिर उर्फ शमशुद्दीन पुत्र शमशाद निवासी पैकुपुरा थाना मिलक जनपद रामपुर तथा फूलचन्द उर्फ बुच्चा सोनकर पुत्र लालता प्रसाद निवासी नरसिंहगढ़ थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मुखबिरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र के सरौरा मोड़ के पास से 37000 रुपये,01जोडी पायल सफेद धातु व 01 अदद नथुनी पीली धातु(चोरी के) व चोरी की घटना मे प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियो गाडी नं0 UP 32 CT 3313 के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह एसओजीउपनिरीक्षक चन्द्रप्रताप सिंह सर्विलांस टीम रायबरेली।उ0नि0 शेखर कुमार मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सर्विलाँस/स्वॉट टीम रायबरेली मुख्य-आरक्षी दुर्गेश सर्विलांस टीम मुख्य-आरक्षी राजीव कुमार शुक्ला सर्विलाँस मुख्य आरक्षी अमित सिंह सर्विलाँस हे0का0 विजयकृष्ण यादव,आरक्षी सौरभ पटेल सर्विलाँस आरक्षी विकाश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।