बीपी मंडल जयंती समारोह कार्यक्रम मे पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का हुआ जोरदार स्वागत।

रमेश बाजपेई
रायबरेली में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए गए बीपी मंडल जयंती समारोह गोष्ठी जाति जनगणना के कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का सपाईयों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बता दे कि शुक्रवार को समय करीब 2 बजे जनपद शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी कॉलेज के सभागार में बीपी मंडल जयंती समारोह 2023 गोष्टी जातीय जनगणना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरक्षण को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया स्वामी ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है की जातीय जनगणना हो इसलिए वह जनता को बरगला रही है कार्यक्रम में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामबहादुर वर्मा प्रसपा पूर्व जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव युवा जनसभा के जिला अध्यक्ष राहुल निर्मल वह कार्यक्रम के आयोजन राजेश चंद्र सहित अन्य समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।