चित्रकूट- मदत शीलू यादव अभियान का हुआ असर! लोगो द्वारा भेजी गई मदत की राशि हुई 1.30 लाख के पार, 2 लाख की है जरूरत।मदत का सिलसिला लगातार जारी।

चित्रकूट- मदत शीलू यादव अभियान का हुआ असर! लोगो द्वारा भेजी गई मदत की राशि हुई 1.30 लाख के पार, 2 लाख की है जरूरत।मदत का सिलसिला लगातार जारी।

चित्रकूट- एक जिन्दगी बचाने की जो जिम्मेदारी देवदूत वानर सेना चित्रकूट द्वारा ली गई थी अब उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए जिले का हर वर्ग हर जगह से अपना अपना योगदान देना सुरू कर दिया है। जहा एक परिवार ने अपनी लड़की की जिन्दगी की उम्मीद छोड़ दी थी वही ये देवदूत वानर सेना उनकी उम्मीद बन गयी।

हम बाद कर रहे है एक ऐसे अभियान की जो की देवदूत वानर सेना चित्रकूट द्वारा सुरू किया गया है जिसका मकसद एक गरीब और असहाय औरत की जिन्दगी बचाना है। और लोगो द्वारा दिये जा रहे योगदान के बदौलत ये अभियान अब लगभग सफल होता दिखाई दे रहा है।

आपको बता दे कि विकासखण्ड पहाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सगवारा की शीलू देवी पत्नी रामबरन यादव विगत चार-पांच माह से तबीयत खराब रहने के कारण उसके इलाज में काफी सारा पैसा खर्च हो गया था और परिवार की हालत भी काफी नाजुक थी जिसकी वजह से हालात ये हो गये थे की परिवार वाले ब्याज पर लोगो से पैसे लेकर शीलू देवी की दवा करवा रहें थे ऐसे में ये परिवार बरबाद हो जाने की स्थिति में पहुंच गया था। लेकिन जैसे ही ये पूरा मामला जिले में सक्रिय देवदूत वानर सेना के संज्ञान में आया उन्होंने शीलू देवी की जान बचाने का संकल्प लेते हुए "मदत शीलू यादव" अभियान सुरू किया और जिले में सक्रिय अपने सभी वानरो को शीलू यादव की जिन्दगी बचाने के लिए मैदान में उतार दिया। और देखते ही देखते एक संकल्प एक अभियान बन गया और जिले के हर वर्ग ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगो द्वारा उनकी क्षमता के अनुसार सौ सौ दो दो सौ पांच सौ रूपए भेजे जाने लगे और देखते ही देखते मदत की राशि 1.30 लाख पहुंच गयी जिसकी वजह से शीलू यादव का इलाज फिर से सुरू हुआ और आज शीलू यादव वेंटिलेटर से बाहर आ चुकी है और डाक्टरों के अनुसार कल तक उसे आई सी यू से भी बाहर निकाल दिया जायेगा लेकिन इलाज में अभी और पैसो की जरूरत है जिसके लिए अभी भी ये संगठन लगातार लोगो से विनती कर रहा है की जितना हो सके उतना दान करें ताकी इस परिवार की जिन्दगी मे दोबारा खुशियां लौट सके।

अब ये सोचने वाली बात है की जहा देशभर में हजारो सक्रिय संगठन है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगो की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करते दिख रहें है वही एक ऐसा भी संगठन है जो नि:स्वार्थ भावना से गरीबो की जिन्दगी बचाने के लिए लोगो से मदत मांगता है उनकी हर जरूरत के लिए समाज के सामने हाथ फैलता है और अपनी पूरी ताकत लगा कर उन गरीब और असहाय लोगो के जीवन में खुशहाली लानें का काम करता।

संठन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन प्रताप सिंह ने बताया की "मदत शीलू यादव" अभियान का हिस्सा तो लगभग पूरा जिला ही बनता जा रहा है लेकिन इस अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वालो के रूप में पुष्पराज सिंह, ऋषभ सिंह, अशोक सिंह, रवि सिंह बघेल, राहुल सिंह इंटवा, पवन पाण्डेय, रावेन्द्र कुमार, विलास मिश्रा, तृप्ति तिवारी, गोलू मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, सोनू सिंह, बिल्लू विधायक, दिलीप सिंह ऐंचवारा एवं समस्त ग्राम सगवारा निवासी है जो की दिन रात सोशल मीडिया के माध्यम से शीलू यादव के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं। और आप सभी से अपील कर रहें है की कृपया आगे आयें और इस मुहीम का हिस्सा बनकर एक ज़िन्दगी बचायें आपका दिया एक छोटा सा दान एक परिवार की खुशियां वापस ला सकता है।अपना योगदान देने के लिए ऊपर दिए गये बैंक डिटेल पर आनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।