चित्रकूट-5 आरोपियांे के विरुद्ध गुण्डा तथा 12 आरोपियों के विरुद्ध की गयी मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

चित्रकूट-5 आरोपियांे के विरुद्ध गुण्डा तथा 12 आरोपियों के विरुद्ध की गयी मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 5 आरोपियों के विरुद्ध गुण्डा तथा 12 आरोपियों के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी। 

   भरतकूप थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी टिटिहरा, अमोल यादव निवासी भरतकूप, बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य द्वारा आनन्द शुक्ला उर्फ कल्लू निवासी बरगढ़ तथा राजापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा नागेन्द्र निवासी बरुआ, छोटू निवासी चनहट के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। 

   इसी प्रकार राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा राकेश सिंह उर्फ दादू सिंह निवासी सगवारा, हनुमान सिंह निवासी महुआ, कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा देवकमल उर्फ देवा त्रिपाठी निवासी लोढ़वारा, जनक वर्मा निवासी नई दुनिया, विजय कुमार गुप्ता निवासी जगदीशगंज, तुषार तिवारी, कमलेश कुमार, गोपाल तिवारी, विष्णु तिवारी, हिमांशु निवासीगण रामघाट, शिवाकान्त सोनी निवासी खोही, दीपक गुरु निवासी कछार पुरवा के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।