चित्रकूट-यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 239 वाहनों का हुआ चालान।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन कर यात्रा करने वाले कुल 239 दो पहिया, चार पहिया, ई रिक्शा, आटो टैक्सी, टेम्पो वाहनों का कुल 5,41,000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथ ही कुल 136 वाहनों को सीज किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर यात्रा कर रहे यात्री पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है कि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो पाए। इसीलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।