चित्रकूट -जन-जन के राम रामायण कांन्क्लेव का हुआ भव्य शुभारंभ।

रामायण कांक्लेव 2023 का चित्रकूट से प्रारंभ।
चित्रकूट -मुख्य अतिथि आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर पी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा मंडल बांदा डॉ विपिन कुमार मिश्रा तथा जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर एवं चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र के विभिन्न मठ मंदिरों के साधु-संतों की उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर चित्रकूट में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला प्रशासन चित्रकूट के सहयोग से पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जन जन के राम रामायण कांक्लेव का भव्य शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने निर्मोही अखाड़ा रामघाट से चलकर साधु-संतों की शोभा यात्रा का राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर के मुख्य द्वार पर आरती पूजन तथा माल्यार्पण किया एवं अयोध्या शोध संस्थान द्वारा श्री राम के चरित्र चित्रण की लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं जगतगुरु दिव्यांग विश्वविद्यालय के कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई श्री रामचंद्र जी के सचित्र वर्णन की पेंटिंग का भी अवलोकन किया गया। तथा रामायण चित्र वीथिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
मंडलायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम पर्यटन, संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रामायण कांक्लेव में आए सभी साधु-संतों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पावन धरा पर जन-जन के राम भगवान राम का पवित्र स्थल है जहां से गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण संपूर्ण विश्व में प्रसारित किया गया था एवं अधर्म पर धर्म असत्य पर सत्य को उपदेश दिया था उन्होंने बताया कि भगवान रामचंद्र साढ़े 11 वर्ष तक बनवास यहां पर किए इसलिए चित्रकूट पवित्र धरती के रूप में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि *सब दिन बसत प्रभु सिया लखन समेत* कि यह पंक्त्ती प्रभु श्री राम के बनवास का सांस्कृतिक समृद्धि है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गत वर्ष प्रदेश की 16 शहर- अयोध्या, ललितपुर, बिठूर, सहारनपुर आदि जैसे जगहों पर भव्यता के साथ किया गया था जिसका उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा किया गया था उसी क्रम में दूसरी कड़ी के माध्यम से रामायण कांक्लेव 2023 चित्रकूट से प्रारंभ किया जा रहा है जिसका समापन 25 मार्च 2023 को अयोध्या में भव्यता के साथ होगा ।उन्होंने कहा इस कड़ी में वाराणसी, आजमगढ़, नैमीसारण्य, गौतम बुध नगर, आगरा, मैनपुरी आदि स्थलों पर भव्यता के साथ किया जाएगा । जिसमें गोष्ठियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संयुक्त करने के लिए चित्रकला रामायण पर आधारित कार्यक्रम किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि हमारे देश में विभिन्न कलाओं का उद्गम है उसे संरक्षित व संरक्षण करने का अवसर मिलेगा जिसका शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय प्रशासन व आमजन का सहयोग है इसकी सहायता के लिए आप लोगों का सहयोग आवश्यक है।यह आयोजन आमजन का उत्सव तभी बन सकेगा जब सभी लोग सकारात्मक छवि को बढ़ा चढ़ाकर प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने कहा कि राम के आचरण पर चलने का प्रयास करते रहें।
विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा मंडल बांदा डॉ विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि आज यह प्रांगण रामायण कांक्लेव का आरंभ होने का साक्षी हो रहा है। उन्होंने कहा गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण अपने-अपने क्षेत्र व भाषा में लोग करते हैं ।उन्होंने कहा गोस्वामी जी बहुत बड़े संत के साथ साथ वह कोतवाल भी थे गोस्वामी तुलसीदास जी ने उस समय की राजनीति की परिक्षेत्र के समय की उस परिस्थितियों के हिसाब से लिखा है जो हमेशा सर्वकालिक रूप में रहेगा जो परिवार की रचना दिए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में जब भगवान राम बनवास कर रहे थे तो उन्हें मनाने के लिए भरत जी आए थे उन्होंने यह जनता के बीच में रेखांकित करते हैं राम का त्याग है जो परिवार चलाने की व्यवस्था है गोस्वामी तुलसीदास जी चलाने की व्यवस्था करते हैं । ऐसा लोक कवि एक नेतृत्व को जन्म देता है जिससे कि नायक बनाया उसे पुरुषोत्तम राम कहते हैं।
दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास ने कहा कि साढ़े 11 वर्ष तक अनवरत राम सीता और लक्ष्मण रहे। विष्णु के अवतार के रूप में भी जाने जाते हैं उन्होंने कहा कि रावण जैसे पराक्रमी को हराए सारे ऋषियों मुनियों के आश्रम व तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया इस पर हनुमान जी ने कहा कि चित्रकूट से ही आपको लक्ष्य की प्राप्ति होगी । उन्होंने बताया कि ब्रह्मा विष्णु महेश को सती अनुसुइया ने बालक के रूप में बना दिया वह स्थल चित्रकूट है। इस चित्रकूट में बड़े-बड़े देवी देवता बसते हैं यहां जन्म लेने के लिए। उन्होंने चौपाई के माध्यम से भी बताया। कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास जी ने कहा कि आज रामायण कांक्लेव 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चित्रकूट की भूमि से किया जा रहा हैं रामायण कांक्लेव में जन-जन के राम के चित्रण का आयोजन किया जा रहा है यह संस्कृति पर्यटन विभाग व जनपद प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जो महत्वपूर्ण है चित्रकूट कांन्क्लेव 2023 बहुत बड़ा एक संदेश देगा।
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित सभी अधिकारियों साधु-संतों एवं आम जनमानस का हार्दिक स्वागत किया।
अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक श्री लवकुश द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम का शुभारंभ आज चित्रकूट से हुआ है जो अयोध्या में 25 मार्च को समापन किया जाएगा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवा पीढ़ियों को प्रतिभाग में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को मूवमेंट को भेंट किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव एवं निदेशक अयोध्या शोध संस्थान द्वारा सभी अतिथियों तथा साधु-संतों को पुष्पगुच्छ रामनामी एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के श्री गोपाल मिश्र ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर निर्मोही अखाड़ा के महंत दीनदयाल दास, भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास, खाकी अखाड़ा के राम जन्म दास, बाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास जी महाराज, ग्वालियर के संत जी रमन योगी महाराज, मत्यगयेद्र नाथ मंदिर के प्रदीप दास, तुलसी गुफा के मोहित दास सहित अन्य साधु संत एवं आम जनमानस मौजूद रहा।
कार्यक्रम में जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।