राजापुर (रमपुरिया)-ग्रामीणों ने किया चकबंदी का पूर्णतः बहिष्कार।
चित्रकूट-राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरिया अब्बल माजरा तेरा बुजुर्ग के किसानेों ने चकबंदी विभाग द्वारा गलत तरीके से चेक काटने को लेकर किसानों में भारी आक्रोश।
ग्राम सभा रामपुरिया अव्वल के मजरा तेरा बुजुर्ग मैं चल रही चकबंदी को लेकर किसानों का कहना है की चकबंदी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते गरीब किसानों की चक गलत तरीके से आवंटित कर दिया गया है उनका कहना है की जहां हमारे बाग घर एवं ट्यूबवेल होने के बावजूद भी वहां से उनका नाम काटकर उनके दूसरी जगह चेक आवंटित कर दिए गए हैं और कुछ दबंग धनाढ्य लोगों के मन मुताबिक चक आवंटित कर दिया गया है ग्राम सभा पटना खालसा के किसानों का कहना है की उनकी जमीन तेरा बुजुर्ग अंतर्गत आती है
वहीं पटना खालसा के किसानों का कहना है उनके भी जमीन का सही तरीके से चक का आवंटन नहीं किया गया है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है हमें चकबंदी नहीं चाहिए हमारी जमीन जैसे थी वैसे ही रहना चाहिए अगर यह चकबंदी नहीं रुकी तो इस जमीन को लेकर के हम विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ग्राम सभा पटना खालसा के प्रधान संत भूषण मिश्रा ने कहां मैं अपने किसानो के साथ हूं मेरेे किसान की समस्या मेरी समस्या है मैं उनके साथ हर समय खड़ा रहूंगा और अपने किसानो को हर हाल में न्याय दिला करके ही रहूंगा सभी किसानों ने इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय को पत्र देकर अवगत कराया है इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।