चित्रकूट-जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय कलस्टर सुविधा इकाई सदस्यों की बैठक।
चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 की क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई के सदस्यों के साथ बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई। बैठक में जिले से लगभग 15 एफपियो एवं किसानों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में कृषि निर्यात नीति 2019 एवं उसमे हुए संशोधन पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही क्लस्टर निर्माण के लिए उत्पाद का चयन, एपीडा पंजीकरण, निर्यात एवं निर्यातक बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज, जीआई पंजीकरण के लिए उत्पाद का चयन, कठिया गेहूँ के ऑथोराइज्ड यूजर बनाए जाने के प्रस्ताव तथा सुझाव इत्यादि पर चर्चा की गई। जिला जिलाधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या है। इस क्षेत्र में अरहर की खेती को बढावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने एफपीओ उत्पाद को आयात एवं निर्यात के सम्बन्ध में कहा कि सबसे पहले इसका रजिस्ट्रेशन कराकर बेचा जा सकता है। उन्होंने एफपीओ के सम्बन्ध में डीडीएम नाबार्ड को निर्देशित किया कि इनकी सदस्यता के लिए सहयोग करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला आदि मौजूद रहे।