सरकारी स्कूल में शिक्षण जिम्मेदारी के साथ है पूनीत कार्य - बीएसए।
चित्रकूट: बीआरसी पहाड़ी में संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान प्रशिक्षण के दौरान वहां पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने सदन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए प्रदान किया जाता है और इसमें छात्र का कल्याण सन्निहित होता है। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन हम सभी के लिए गंभीर चिंतन का विषय है, बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं साक्षरता प्रदान करने के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं। साथ ही यह हमारी नैतिक एवं विधिक जिम्मेदारी भी है। हमें एक बात अपने दिमाग में बैठा लेना है कि हम देश के सबसे गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में एक ओर जहाँ हम अपनी विधिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं तो दूसरी ओर हम पुण्य कार्य भी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा में बहुत से शिक्षक, शिक्षिकाएं उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, किन्तु जो शिथिल हैं, लापरवाह हैं उन्हें दण्डित करने का कार्य भी किया जाएगा। एआरपी को निर्देशित किया कि आप लोग प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद विद्यालय भ्रमण में उसका फॉलो अप कराइये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कीजिये एवं निष्ठापूर्वक कार्य न करने वाले शिक्षको की भी पहचान करें। इस मौके पर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, डी. सी. प्रशिक्षण पुष्पेंद्र कुमार, ब्लॉक के ए. आर. पी. शिवप्रेम यागिक, कमलेश सिंह परिहार, प्रमोद शुक्ला, कन्धाई प्रसाद आदि मौजूद रहे।