निस्वार्थ सेवा का समर्थन करती है राष्ट्रीय सेवा योजना।

निस्वार्थ सेवा का समर्थन करती है राष्ट्रीय सेवा योजना।

चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत से हुआ।

   महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (मोटो) मैं नहीं आप यह सिद्धान्त वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम् का सार बताता है। निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है कि हम दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बनें तथा प्राणी मात्र के लिये सहानुभूति रखें और राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास करें। डाॅ राजेश पाल ने कहा कि यह स्वच्छता का पखवाडा चल रहा है और स्वच्छता हमारा नैतिक मूल्य है। विद्यार्थियों को अंकों की रेस के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। एनएसएस हमें यही सिखाता है। हमारा समाजीकरण करता है।

   इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ अमित कुमार सिंह, डाॅ गजेंद्र सिंह, डाॅ रचित जायसवाल, बलवंत सिंह राजौदिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमन्त बघेल, डॉ गौरव पाण्डेय आदि मौजूद रहे।