चित्रकूट-आबकारी विभाग ने छापामार कर भारी मात्रा में पकड़ी शराब, नष्ट किया लहन।

चित्रकूट-आबकारी विभाग ने छापामार कर भारी मात्रा में पकड़ी शराब, नष्ट किया लहन।

 चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त जोन आगरा एस पी चैधरी के निर्देश पर होली व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में तहसीलदार सदर वाचस्पति सिंह एवं आबकारी निरीक्षक सदर प्रफुल्ल कुमार सिंह टीम के साथ कर्वी कोतवाली अंतर्गत भैरोपागा में मंदाकिनी नदी किनारे दबिश दी। इस दौरान 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 12 कुंटल लहन नष्ट किया गया। साथ ही उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। इसके बाद तहसीलदार के साथ आबकारी टीम ने ने शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानें नियमानुसार संचालित मिलीं। जिसमें तहसीलदार ने समस्त अनुज्ञापियों को नियमानुसार दुकान संचालित करने का निर्देश दिए। उहोंने बताया कि जन व राजस्व हित में दबिश की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसके बाद एनएच 35 पर वाहन से अवैध मादक द्रव्य की बरामदगी को लेकर संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस मौके पर प्रधान आबकारी सिपाही आजाद खान, धर्मेंद्र कुमार, हामिद खान, आबकारी सिपाही लालचंद्र, लालाराम, दीपक यादव, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।