गुढा के श्री हनुमान मंदिर में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन।

गुढा के श्री हनुमान मंदिर में 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन।

बांदा। महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम तहसील नरैनी के गांव गुढा कला में देखने को मिलेगा। यहां के श्री हनुमान मंदिर में 20 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ग्रामवासियों के विशेष सहयोग और श्री लइना बाबा सरकार धाम, शिवरामपुर (चित्रकूट) की कृपा से संपन्न हो रहा है।

कथा का दिव्य संयोग

राजस्थान, अलवर से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू इस श्री शिवमहापुराण कथा का संगीतमय वाचन करेंगे। वे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र शिष्यों में से एक हैं और देशभर में अपनी अद्भुत कथा वाचन शैली के लिए प्रसिद्ध हैं।

कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

कथा से पूर्व 20 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 9:15 बजे एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में गांव की माताएं और बहनें पारंपरिक वेशभूषा में कलश और नारियल लेकर भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगी। यह यात्रा गुढा के श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी, जिसमें गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में शामिल होंगे।

कथा का समय और विशेष आयोजन

श्री शिवमहापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक होगी। इस दौरान शिवमहिमा, भगवान शिव के दिव्य लीलाओं और धर्म के गूढ़ रहस्यों का अद्भुत वर्णन किया जाएगा।

गांव में भक्ति की उमंग

गुढा गांव के श्रद्धालु इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर दुबे जी महाराज ने बताया कि इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। गांव के लोग पूरे हृदय से इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

धार्मिक आस्था का अद्भुत अवसर

श्री शिवमहापुराण कथा केवल कथा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक उत्थान और धर्म की अनुभूति का महोत्सव है। यह आयोजन भक्तों को शिवभक्ति की गहराइयों में डुबोने और जीवन को सकारात्मकता से भरने का अनुपम अवसर प्रदान करेगा।

यह आयोजन सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क और खुला है। शिवमहापुराण कथा में शामिल होकर भक्तजन पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।