गुढा के हनुमान मंदिर में होगी भव्य शिवमहापुराण कथा, 20 फरवरी को निकलेगी विशाल कलश यात्रा

नरैनी (बांदा): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुढा कलां गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर में 20 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री लइना बाबा सरकार धाम, शिवरामपुर (चित्रकूट) की विशेष कृपा से एवं ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न होगा।
विशाल कलश यात्रा से होगी कथा की शुरुआत
इस दिव्य आयोजन की शुरुआत 20 फरवरी, गुरुवार को एक भव्य कलश यात्रा से होगी, जो सुबह 9:15 बजे श्री हनुमान मंदिर, गुढा कलां से गाजे-बाजे के साथ निकलेगी। इस पावन यात्रा में माताएं और बहनें अपने कलश एवं नारियल स्वयं लेकर शामिल होंगी।
कथावाचक एवं समय सारणी
श्री शिवमहापुराण कथा का वाचन राजस्थान के अलवर से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे, जो श्री लइना बाबा सरकार एवं जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र हैं। प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक श्रद्धालु कथा श्रवण कर सकेंगे।
संपूर्ण क्षेत्रवासियों को आमंत्रण
श्री हनुमान मंदिर गुढा कलां के सेवक रणविजय सिंह चौहान ने समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से श्री शिवमहापुराण कथा एवं कलश यात्रा में भाग लेने का आग्रह किया है। यह आयोजन क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने और श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा से जोड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
???? महादेव की भक्ति में डूबने के लिए आप भी इस महायज्ञ में
सहभागी बनें! ????