चित्रकूट- प्रशिक्षण से ग्राम पंचायत के विकास में मिलेगा सहयोग।

चित्रकूट- प्रशिक्षण से ग्राम पंचायत के विकास में मिलेगा सहयोग।

चित्रकूट: नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाऊंडेशन द्वारा जिला पंचायती राज अधिकारी अमरेंद्र के सहयोग से जनपद के दो ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत खरौंध ब्लाक मानिकपुर के ग्राम प्रधान लवकुश यादव तथा ग्राम पंचायत पथरामानी, ब्लाक पहाडी के ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह को जनपद बग्गर राजस्थान में पिरामल लीडरशिप स्कूल में तीन दिवसीय कार्यशाला में भेजा गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में भारत के सभी आकांक्षी जनपदों से दो-दो ग्राम प्रधान, सरपंच, मुखिया को आमंत्रित किया गया। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के ऊपर विस्तृत रूप से समझ विकसित की गई। समस्त ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के एक्सपर्ट प्रशिक्षकों द्वारा एक बेहतर जीपीडीपी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी कराई गई जो की उनकी समझ को और अधिक विकसित करने में सहयोग प्रदान कर रही थीं। कार्यशाला से वापस आने के बाद जनपद के दोनों ही ग्राम प्रधान प्रसन्न तथा उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे उनके ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान को बनाने में बहुत सहयोग मिलेगा तथा ग्राम पंचायत के विकास में यह बहुत उपयोगी साबित होगा।