सफल स्वरोजगार प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

सफल स्वरोजगार प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
दीप प्रज्जवलन करते हुए मुख़्य विकास अधिकारी

उन्नाव,10 फरवरी 2025 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) उन्नाव द्वारा आज संस्थान परिसर में सफल स्वरोजगार प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने आरसेटी बाजार का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित युवाओं ने अपने स्वरोजगार अनुभवों, सफलता की कहानियों और सामने आई चुनौतियों को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष साझा किया। उन्होंने प्रशिक्षण और संस्थान के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री मीणा ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को उनकी क्षमता अनुसार प्रशिक्षण देकर सफल उद्यमी बनाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि सरकार और बैंक युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

आरसेटी निदेशक ने प्रशिक्षण की प्रक्रिया और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। आंचलिक प्रबंधक श्री रणवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त स्व-रोजगार श्री प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना अधिकारी डूडा, डीडीएम नाबार्ड सुमित कुमार, वित्तीय सलाहकार बी.एन. शुक्ला और साइटसेवर इंडिया के कार्यक्रम समन्वयक संदीप पांडे समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक-एक करके समाधान बताया और भविष्य में उनकी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुनील सिंह वर्मा ने कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।