चोरी के सामान सहित 02 बाल अपचारी गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित 02 बाल अपचारी गिरफ्तार

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत‌05 अक्टूबर 2022 को थाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-313/2022 धारा-380,411 भा0द0वि0 से संबंधित बाल अपचारी 1- जान मोहम्मद पुत्र सुबराती निवासी सोनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महराजगंज रायबरेली , 2-अभय कुमार पुत्र प्रेमशंकर निवासी ग्राम सेनपुर सोथी मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महराजगंज रायबरेली को चोरी के 02 अदद गैंस सिलेण्डर के साथ नियमानुसार हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप-निरीक्षक वीरेन्द्र थाना महराजगंज आरक्षी नवाजिश अली थाना महराजगंज रायबरेली।