सांसद ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क पर पड़े कंकड़ और बांडिंग न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई, उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एई, जेई और एक्सईएन संजीव को फोन पर फटकार लगाई और तुरंत मौके पर बुलाया

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
सासनी। करीब एक दशक से अपने उपचार का इंतजार कर रही जर्जर सासनी-नानऊ मार्ग की सडक का आखिर उपचार शुरू हो गया। इस सडक के बनवाने के लिए लोगों को भारी आंदोलन करना पडा था। लोगों ने चुनाव में मतदान का भी बहिष्कार और उग्र आंदोलन सकारात्मकता की ओर बढ़ा जब जाकर लोगों की आवाज जनप्रतिनिधियों के कानों तक पहुंची और जर्जर सडक का निर्माण शुरू हुआ। इस सड़क का भारतीय जनता पार्टी सांसद अनूप बाल्मीकी ने करीब आधाा किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया और गुणवत्ता में आई कमी को जांचकर पीडब्ल्यूडी के एई, जेई और एक्सईएन संजीव को फोन पर फटकार लगाते हुए तुरंत मौके पर बुलाया।
सासनी-नानऊ मार्ग का दुरस्तीकरण चल रहा है। यह सडक करीब एक दशक से जर्जर स्थिति में थी। लोगों के आंदोनल से जनप्रतिनिधियों की नींद खुली और सडक का निर्माण शुरू कराया। इस सडक का भाजपा सांसद ने जब निरीक्षण किया तो सड़क पर पड़े कंकड़ और बांडिंग न होने पर सांसद ने नाराजगी जताई। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एई, जेई और एक्सईएन संजीव को फोन पर फटकार लगाई और तुरंत मौके पर बुलाया। करीब उन्नीस करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क को साढे पांच मीटर चैड़ा किया जाएगा। यह सड़क सासनी किला तिराहे से हाथरस सीमा तक बारह किलोमीटर में बनाई जाएगी। निर्माण का काम बालाजी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। सांसद ने अधिकारियों से गुणवत्ता से जुड़े दस्तावेज मांगे, लेकिन अधिकारी उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सके। सांसद ने भूतपुरा रोड को मानकों के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाई जाएगी। निर्माण सुचारू रूप से चल रहा है, जल्द ही ग्रामीणों को सड़क का नया रूप देखने मिलेगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संदीप जादौन, मंडल अध्यक्ष आकाश सेंगर, पूर्व मंडल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, प्रेम सिंह कुशवाहा, हरेंद्र सिंह उर्फ भूरा मास्टर और सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।