जरूरतमंदों के लिए रोटरी क्लब ने दी व्हीलचेयर
वाराणसी मंडल ब्यूरो पंकज
25 फ़रवरी को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडला अध्यक्ष रोटेरियन श्री अनिल अग्रवाल के द्वारा बनारस रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और रोगी यात्रियों के जरूरत को ध्यान रखते हुए चार व्हील चेयर प्रदान की हैं | व्हील चेयर स्टेशन अधीक्षक श्री आर के सिंह ने प्राप्त की और रोटरी क्लब के आभार प्रकट करते हुए कहा इस व्हील चेयर से बीमार एवं दिव्यांग यात्रियों के साथ साथ पैदल चलने में असमर्थ बुजुर्ग यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर रोटरी मंडला अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने कहा की रोटरी क्लब काशी ने बनारस रेलवे स्टेशन पर पहले से ही बेबी फीडिंग सेण्टर भी लगाया हुआ है, जिससे (शिशुओं की माताओं) महिलाओं को बहुत सुविधा हो रही है। रोटरी क्लब काशी इस तरह के सामाजिक कार्यों एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है| हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है की भविष्य में भी रोटरी क्लब काशी एवं उसके सभी सदस्य मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे|
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे से बनारस रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री अरुण कुमार,स्टेशन मैनेजर श्री आर के सिंह,स्टेशन मास्टर श्री शैलेन्द्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य श्री अखिलेश पाण्डेय,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजू यादव एवं रोटरी क्लब से अस्सिटेंट गवर्नर पियूष अग्रवाल, डीजीआरसी अजय खरे, रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका , सचिव अरुण तिवारी, पूर्व मण्डला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, श्याम जी रस्तोगी, रमा शंकर, उज्जवल, मजीद खान, अश्वनी श्रीवास्तव, सुभाष कपूर, सुभाष सिंह, सुभाष कपूर, राजन जैस्वाल, बृजेश जैसवाल, आदि सदस्य मौजूद थे|