आजमगढ़ में सरयू नदी में मचाई तबाही, रिंग बांध टूटने से महुला-गढ़वल मुख्य बांध पर बढ़ा दबाव

आजमगढ़ में सरयू नदी में मचाई तबाही, रिंग बांध टूटने से महुला-गढ़वल मुख्य बांध पर बढ़ा दबाव
अजय कुमार मिश्र
आजमगढ़: सरयू की विनाशलीला देख सौ परिवारों ने बांध पर डेरा डाल दिया है। जमुआरी गांव में पांच लोगों के आशियाने नदी की धारा में विलीन होने के बाद अब 121 गांवों की एक लाख आबादी प्रभावित हो चुकी है। जबकि जिले के 63 प्रमुख गांवाें में सरयू नदी की बाढ़ का पानी घुस चुका है। 
   सगड़ी तहसील के उत्तरी हिस्से में बहने वाली सरयू नदी की विनाशलीला तेज हो गई है। गांगेपुर, दाम महुला और जमुआरी का रिंग बांध टूटने से महुला-गढ़वल मुख्य बांध पर दबाव बढ़ गया है। बाढ़ से 121 गांवों के लोग प्रभावित हैं। 63 गांवों में पानी घुसने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है। सौ परिवारों ने घरेलू सामान और पशुओं के साथ महुला-गढ़वल बांध पर डेरा डाल लिया है। सरकारी स्तर पर शिविर की व्यवस्था न होने से रात व्यतीत करना मुश्किल हो गया है। जमुआरी गांव में पांच लोगों के आशियाने नदी की धारा में विलीन हो चुके हैं, तो देवारा खास राजा के झगरहवा पुरवा समेत कई गांवों में तेजी से हो रही कटान शुरू हो गई है।