अवैध संबंध के शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अवैध संबंध के शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


जशपुर। पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 24 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके गांव का 30 वर्षीय व्यक्ति अपनी 27 वर्षीय पत्नी पर संदेह करता था कि उसका किसी अन्य से संबंध है। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के मध्य अक्सर वाद-विवाद होता था। 23 फरवरी की मध्य रात्रि में चरित्र की बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ। उसके बाद पति ने आवेश में आकर घर में रखे टांगी से अपनी पत्नी के सिर में वार कर हत्या कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरसाबहार पुलिस ने तत्परतापूर्वक जांच कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर आरोपी को 25फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया।